
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। अपराध एवं यातायात पुलिस अधीक्षक आईपीएस जितेन्द्र मेहरा के प्रयासों से हरिद्वार की यातायात व्यवस्था में देखने को मिलेगा सुधार। चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार यातायात व्यवस्था पुलिस के सामने रहती है बड़ी चुनौती।
हरिद्वार में जहां दिन भर देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो वहीं हर वर्ष उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान भी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का आगमन रहता है। चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार के मुख्य मार्गो से लेकर नगर की सड़कों पर भारी संख्या में वाहनों की भरमार रहती है। जिससे अक्सर हरिद्वार की सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें लगने से भारी जाम की स्थिति बनी रहती है।
जबकि हरिद्वार पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में दिन रात सड़कों पर दिखाई देता है। वहीं हरिद्वार में पिछले काफी समय से ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा की भीड़ भी बढ़ती जा रही है जिस कारण हरिद्वार में यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है।
चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में हरिद्वार पुलिस की बड़ी भूमिका रहती है। वहीं कई बार हरिद्वार में चारधाम यात्रा के दौरान कई बार सड़कों पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी रहती है।
वहीं हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा जो कि ईमानदार और जिम्मेदार पुलिस अफसर माने जाते हैं, यह भी कहा जाता है कि आईपीएस जितेन्द्र मेहरा जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए न्याय दिलाने में तत्पर रहते हैं इनके द्वारा उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने पर आईपीएस जितेन्द्र मेहरा को हरिद्वार अपराध एवं यातायात पुलिस अधीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यातायात पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा के पदभार ग्रहण करने के बाद से अब हरिद्वार की यातायात व्यवस्था में काफ़ी हद तक सुधार देखने को मिल सकता है।
वहीं हरिद्वार की सड़कों पर बे लगाम दौड़ रहे ऑटो रिक्शा बैटरी रिक्शा चालकों पर भी लगाम लगाने से भी यातायात व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा। अब देखना यह होगा कि आईपीएस जितेन्द्र मेहरा द्वारा हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को लेकर क्या इंतजाम करेंगे।
[banner id="7349"]