इकबाल नेताजी ने पैदल रोड शो कर जनसंपर्क के माध्यम से केतली पर मोहर लगाने की अपील की

कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। इकबाल नेताजी की के जनसंपर्क से हिले विरोधी सुल्तानपुर नगर पंचायत में हर कोने से इकबाल नेताजी के पक्ष मे बन रहा है जन संपर्क अभियान ने विरोधियों के होंसलो को पस्त कर दिये है। जिसका परिणाम ये हुआ उनके कुछ विपक्षी दलों ने तो रोना तक शुरु कर दिया है। सुल्तानपुर की जनता बहुत समझदार है और समझदारी से अपना निर्णय लेने भी सक्षम है। जनता समझ चुकी है और ना तो बिकने का काम करेगी ना भ्रष्टाचारियों का साथ देगी।
सुल्तानपुर की जनता ने इस बार फैसला कर लिया है कि इस बार अपना पहला चेयरमैन इमानदार बेदाग छवी का चुनेगी हाजी तस्लीम पूर्व विधायक के छोटे भाई इकबाल नेताजी जिसपे खरा उतर रहे हैं और जनता के दिलों में अपने बडे भाई हाजी तस्लीम अहमद पूर्व विधायक की तरह ही अपनी जगह बना रहे हैं चुनाव चिन्ह कैतली पर मोहर लगाने के लिए इस बार सुल्तानपुर की जनता पुरी तरह तैयार है। जनता का उत्साह और रुझान देखकर स्पष्ट है इकबाल नेताजी ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सुल्तानपुर की जनता मे उत्साह बढ़ता जा रहा है।
[banner id="7349"]