उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: ई-रिक्शा की बैटरी चोरी प्रकरण का खुलासा, आरोपित चालक ही निकला ई-रिक्शा बैटरी का चोर, कब्जे से चोरी की तीन बैटरियां बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जुल्फिकार पुत्र हमीद निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर प्रतिवादी शारिक के खिलाफ घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 754/2024 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत किया गया। आरोपी की पकड़-धकड़ के लिए जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी सारिक को लालपुर नहर पटरी से चोरी की 03 बैटरीयो के साथ दबोचा।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। रिक्शा चलाने के बाद वाहन स्वामी के घर के बाहर पार्किंग में जब उसने वाहन खड़ा किया तो लालच में आकर उसने बेचकर पैसे कमाने का प्लान बनाते हुए ई रिक्शा की तीनो बैटरी चोरी कर ली।

विवरण आरोपित:-
सारिक पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर

बरामदगी:-
1- ई-रिक्शा की बैटरी- 03

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल (प्रभारी चौकी रेल)
2- का0 सुनील शर्मा
3- का0 राजेश बिष्ट
4- का0 अमित गौड
5- का0 कर्म सिंह




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button