उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: आगामी रमजान माह/होली पर्व के दृष्टिगत बंधन पैलेस में किया गया गोष्ठी का आयोजन

क्षेत्र के पार्षद/दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्ति/मस्जिद के इमामों/व्यापार मंडल/आदि लोग गोष्ठी में मौजूद रहें

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार माह रमजान पर्व /आगामी होली पर्व के दृष्टिगत बंधन पैलेस रेलवे रोड ज्वालापुर पर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट व वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर नितिन चौहान, बाज़ार व रेल चौकी प्रभारी की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के पार्षद/दोनों समुदाय संभ्रांत व्यक्तियों/व्यापार मंडल/मस्जिदों के इमामों आदि लोगो के साथ गोष्ठी का आयोजित किया गया। गोष्ठी में रमजान माह/आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी में मौजूद व्यक्तियों से अपील की गई।

गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों को रमजान माह के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज़ अता करने समय/आगामी होली पर्व पर आपस में किसी तरह का कोई वात विवाद न करें/ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध न करने/कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा इसके लिए सहयोग की अपील की गयी सभी को माह रमज़ान/आगामी होली पर्व का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न करने का आश्वासन दिया गया।

गोष्ठी में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी/पार्षद/दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान/व्यापार मंडल/अन्य मौज़िज़ व्यक्ति सम्मिलित हुये I पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज गैरोला द्वारा हिदायत भी दी गई कि कोई भी व्यक्ति शांति/कानून व्यवस्था/हुड़दंग करता हुआ पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button