कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो झपट्टामारों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक अमर कॉलोनी निवासी गली नंबर 10 सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी भावेश कुमार पुत्र प्रमोद झा ने पुलिस को महरीर देकर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके भांजे से मोबाइल छीन करले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपा के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चलाया। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपितों को नहर पटरी रेगुलेट पुल के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते साहिल व अतहर निवासीगण मोहल्ला मैदानियन निकट मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताए।
बताया कि वे पड़ोसी हैं और सिडकुल में एक कंपनी में कार्य करते हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- साहिल पुत्र मुशर्रफ निवासी मोहल्ला मैदानियन निकट मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर जनता हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
शैक्षिक योग्यता- 5th
2- अतहर पुत्र नूरा हसन निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
शैक्षिक योग्यता- हस्ताक्षर करना आते हैं पढ़ाई नहीं की है
बरामदगी:-
1 अदद मोबाइल फोन oppo
पुलिस टीम:-
1- अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा
2- का0261 अंकुर चौधरी
3- का0923 बृजमोहन
4- का01412 अर्जुन चौहान
5- का01427 रवि चौहान
[banner id="7349"]