कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
कालागढ़ क्षेत्र में बाघ ने हमला करके विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। मृतका खाना खाने के बाद जूठे बर्तन रखने के लिए आंगन में गई थी। उस दौरान बाघ आंगन के भीतर घुस गया तथा हमला करके उसको घायल कर दिया।
चीखने की आवाज सुनकर परिजनों ने बाहर आकर आंगन में मौजूद बाघ को शोर शराबा करके बामुश्किल वहां से खदेड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला की गर्दन पर जख्मों के कई निशान मौजूद थे।
परिजन उसको आनन फानन में उपचार के लिए अफजलगढ़ स्थित सीएचसी लेकर पंहुचे। चिकित्सा अधीक्षक डा. रजनीश कुमार द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपप्रभागीय वनाधिकारी डा. शालिनी जोशी ने घटना की पुष्टि की है। कार्बेट टाइगर के उपनिदेशक डी. नायक द्वारा पीड़ित परिजनों को तत्कालिक आर्थिक सहायता मुहैय्या कराने सहित घटनास्थल पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए जाने की बात कही गई है।
करीब तीन घंटे देर से मौके पर पंहुचे कालागढ़ थाने में तैनात एएसआई द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कालागढ़ स्थित आवास गृह संख्या सी 735 में नितिन विधवा मां और पत्नी के साथ रहता है।
[banner id="7349"]