उत्तराखंडप्रशासन

कलयुगी हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार, पथरी के धनपुरा में फावड़े व डंडे का वार कर आरोपी ने की थी अपनी मां की हत्या

मकान नाम करने को लेकर हुआ था विवाद, बेटे को नशेड़ी बता मां ने प्रॉपर्टी देने से किया था इन्कार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। फावड़े और डंडे से मां के सिर पर वार कर उसकी हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने हत्या के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक युवक ने बीते रोज फावड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को बाथरूम में रखकर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपित की तलाश में जुट गई।

घटना के संबंध में मृतका के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह निवासी धनपुरा पथरी ने हत्या के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। घटना के संबंध में पुलिस को प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली कि मां व बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी, जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया। प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश एवं हकीकत से पर्दा उठाने के लिए गठित की गई टीम ने ताबड़तोड़ दबिशें देकर आज हत्यारोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पेशे से मजदूर नवीं पास हत्यारोपी सावन ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान मां ने नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से मकान नाम करने से इंकार कर दिया। जिस कारण से तैश में आकर उसने अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मृत समझ घर से भाग गया। पुलिस ने आरोपित की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

दर्ज अभियोग:-
मु.अ.स.- 469/24, धारा – 103(1)BNS

हत्यारोपी का विवरण:-
सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार

आपराधिक इतिहास:-
मु.अ.सं.- 128/23, धारा- 380, 454, 411 भा.द.वि.

बरामदगी:-
1- हत्या में प्रयुक्त फावड़ा- 01
2- डंड़ा- 01
3- हत्यारोपी की वारदात के दौरान खून से सनी शर्ट- 01

पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष पथरी रवींद्र कुमार
2- उपनिरीक्षक नवीन चौहान (चौकी प्रभारी)
3- उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन
4- उपनिरीक्षक रोहित कुमार
5- कां. दौलत
6- कां. अनिल पंवार
7- कां. जयपाल चौहान
8- का. संदीप राणा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button