कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
काशीपुर। सावधान हो जाएं, अब जो भी बस संचालक बसों में यात्रियों को क्षमता से ज्यादा भरते हैं जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है, यात्री बसों में मनमानी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार दुर्घटना ग्राफ बड़ता जा रहा है जिसको लेकर जिला पुलिस उधम सिंह नगर ने एक बड़ा सराहनीय कदम उठाया है।
आपको बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने यात्रियों बस में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं जिसको लेकर महानगर काशीपुर में निजी बस यातायात संचालकों की एसपी कार्यालय में एक मीटिंग की गई।
जन सुरक्षा की दृष्टि से सभी यातायात बसों में कैमरे लगाने के लिए कहा गया जिसका असर कुछ यात्री बसों में दिखाई भी दे रहा है। यात्री बसों में कैमरे लगने शुरू हो चुके हैं।
समाचार प्लस की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर कुछ यात्रियों से इस बारे में पता किया गया तो यात्रीयों ने सीसीटीवी लगाने को लेकर सराहनीय कदम बताया यात्रायों का कहना है जनपद पुलिस का यह कार्य सुरक्षा दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
[banner id="7349"]