उत्तराखंड

काशीपुर: अतिक्रमण कारियों पर‌ गरजा प्रशासन का पीला पंजा, दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन का कोई असर नहीं पड़ा। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई बार अतिक्रमण कारियों को नोटिस देकर चेताया था कि वह स्वयं अपना-अपना अतिक्रमण हटाले।

बावजूद इसके अतिक्रमण कारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी। आज पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ मुरादाबाद रोड पर टांडा तिराहे से सरवरखेड़ा तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटायां। कई जगह विभाग को लोगों की तीखी प्रक्रिया का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के सामने इनकी एक न चली और प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमण पर भारी पड़ी।

मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता परवेज आलम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार उनके द्वारा नोटिस दिया जा चुका लेकिन अतिक्रमण कारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण हटाने के बाद पुन अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

साथ ही तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि अतिक्रमणकारी इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button