उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: नगर निकाय चुनाव को सुरक्षित संपन्न कराने हेतु कोतवाली पुलिस ने निकाला शहर में फ्लैग मार्च

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश। नगर निकाय चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ऋषिकेश क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

जिसका उद्देश्य लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करना रहा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मुनादी कर लोगों को बिना किसी दबाव के ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इस मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।

लोगों को जहां सुरक्षा का संदेश दिया गया है। वही असामाजिक तत्वों को सावधान किया गया है कि वह किसी भी तरीके से मतदान को प्रभावित करने की कोशिश ना करें।

अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों को बिना किसी दबाव के निर्भय होकर मतदान करने के लिए कहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button