मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हुआ भूस्खलन, मार्ग बाधित
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी में हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से मलवा गिर रहा है जिससे मार्ग बाधित हो रही है। शुक्रवार को मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया जिससे मार्ग के दोनो ओर वहानों का लम्बा जाम लग गया जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
करीब एक घंटे के बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से सडक पर आये मालवे को हटाया गया और यातायात को सुचारु किया गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मालवे को लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी से हटाया गया और यातायात को सुचारु किया गया।
बता दे की मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा था। जिससे बरसात के समय पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर सरकार द्वारा करीब 22 करोड़ की लागत से पहाड़ का ट्रीटमेंट कराया जा रहा है परंतु मसूरी में हो रही बारिश के कारण ट्रीटमेंट कार्य में खासी दिक्कतें पेश आ रही है।
वही पहाड़ से मालवा भी गिर रहा है जिस मार्ग बाधित हो रहा है सुरक्षा की दृष्टि से लेकर ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
मसूरी में बारिश होने पर क्षतिग्रस्त पहाड से मलवा गिरने से मार्ग बाधित होने की पूरी संभावना है इसको लेकर प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि क्षतिग्रस्त पहाड के दोनो ओर 24 घंटे लेसीबी तैनात रखे और अगर मालवा आता है तो सड़क से तत्काल मालवा हटाकर यातायात को सुचारु किया जा सके जिससे लोगों को कम परेशानी हो।
[banner id="7349"]