उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर देर रात एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह ने ब्लॉक बहादराबाद की सीएचसी में किया औचक निरीक्षण

सीएचसी मे अस्पताल पर लगा ताला तो एमरजेंसी डॉ सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद पर रात में एमरजेंसी नहीं लगाया जाता है ताला, तो एमरजेंसी डॉ सहित स्वास्थ्य कर्मीयो के नदारद मिलने पर एसडीएम का पारा चढ़ा, फोन पर ही लगाई फटकार। उप जिलाधिकारी हरिद्वार ने आंकाक्षी ब्लॉक बहादराबाद सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी में देर रात ताला और एमरजेंसी डॉ सहित कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। महज जुनियर नर्स डॉक्टर के सहारे ही रात्रि में सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं चलती मिली।

यही नहीं एसडीएम को गुमराह करने के लिए डाक्टर्स स्टाफ ने की तरह से मामले को तितर बितर करने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर स्टाफ के नकारत मिलने से नाराज एसडीएम ने फोन पर डॉक्टर से बात कर खासी क्लास लगाई और कार्रवाई की बात कही।

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम हरिद्वार अजय वीर सिंह के देर रात निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सीएचसी बहादराबाद पर ताला और एमरजेंसी डॉ व स्टाफ अनुपस्थित मिले।

एसडीएम के द्वारा फोन कॉल कर जानकारी ली गई तो पता चला कि स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर ताला लगा कर डॉक्टर साहब घर पर सो रहे है। अजय वीर सिंह एसडीएम हरिद्वार ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।

उन्होंने सीएचसी भवन को देखा और ओपीडी के बारे में भी चिकित्साधिकारी के संबंध में जानकारी ली तो जच्चा-बच्चा वार्ड भी केवल एक नर्स ममता सैनी के द्वारा ही देख-रेख की जा रही थी। अब दिन में भी इस स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र की व्यवस्थाओं को परखना होगा कि ओपीडी में डाक्टर्स एवं महिला डॉक्टर की तैनाती आरबीएस के टीम, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ कि जानी जरूरी है।

आंकाक्षी ब्लॉक बहादराबाद में करीब 80 ग्राम पंचायतें आती है और ऐसे में बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात के समय ताला और एमरजेंसी डॉ के गायब होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है कि यदि रात को अचानक किसी को एमरजैंसी डॉक्टर की जरूरत पड़ती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद पर ताला लगा मिलेगा और पीआरडी जवान की पहरेदारी और यही हालात बहादराबाद जच्चा बच्चा केंद्र के भी रहे कि केवल एक ही नर्स कैसे व्यवस्थाओ को संभाल सकेंगी।

फिलहाल एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह ने पुरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है और ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button