उत्तराखंडप्रशासन

पौड़ी: फेरी वालों के सत्यापन तथा शहर में वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पौड़ी जिले के स्थानीय लोगों ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में घूम रहे फेरी वालों के सत्यापन की मांग उठाई है।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह से मुलाकात करते हुए राज्य आंदोलनकारी दिनेश सिंह बिष्ट, नितिन ठाकुर, राजकुमार रावत, सुरेश चंद्र चमोली, सरजीत तोमर तथा नरेंद्र प्रसाद टम्टा आदि ने एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत धारा रोड से लोअर बाजार जाने वाले मार्ग पर निजी वाहनों द्वारा पूरा रास्ता घेर लिया जाता है जिससे पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा भवन निर्माण करने वालों को भी भवन सामग्री उतारने में असुविधा होती है।

बताया कि इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में फ्री वाले घूम रहे हैं। बताया कि यह फेरी वाले न केवल स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं।

बल्कि बाहरी फेरी वालों के सत्यापन न होने के कारण ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में रेकी कर नकब्जानी, उठाई गिरी और महिला अपराध जैसे कार्यों का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने इस दौरान जहां बाहर से आने वाले फेरी वालों के स्थाई निवास तथा वर्तमान स्थानीय ठिकानों की जांच के साथ ही उनके सत्यापन को लेकर अभियान चलाने की मांग की। वहीं उन्होंने शहर के बाजारों में अवैध रूप से पार्क वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई।

इस दौरान युवाओं में भर्ती नशे की प्रवृत्ति पर भी स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई तथा उस पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस से की। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button