कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
लोहाघाट। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक लोहाघाट अशोक कुमार के द्वारा पुलिस टीम के साथ लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले घरेलू नौकर, किराएदार व बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
एसएचओ अशोक कुमार ने बताया लोहाघाट क्षेत्र में सत्यापन अभियान के तहत की गई चेकिंग के दौरान किराएदारों का सत्यापन न करने का उल्लंघन पाए जाने पर दो मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में 20 हजार रुपए का चालान किया गया।
तथा बिना सत्यापन के नगर में रहे तीन लोगों का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया दीपावली को लेकर पुलिस यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरत रही है।
उन्होंने कहा सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त भवन व दुकान स्वामियों से बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को न रखने की अपील की है।
[banner id="7349"]