लोहाघाट: बिना कनेक्शन के जल संस्थान ने भेज दिया पानी का बिल, ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम से लगाई गुहार
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
लोहाघाट। जल संस्थान लोहाघाट का अजब गजब कारनामा सामने आया है जहां जल संस्थान के द्वारा बिना जल के बलाई के ग्रामीणों को लगातार बिल भेजा जा रहा है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आज ग्रामीण बसंत सिंह व मुकेश सिंह के नेतृत्व में एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के पास पहुंचे तथा उन्हें अपनी समस्या बताते हुए समस्या के समाधान की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट से पानी के बिलों को माफ करने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करने की मांग की। एसडीएम लोहाघाट के द्वारा ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया पूर्व में गांव में जल संस्थान की पेयजल योजना थी लेकिन पेयजल निगम के द्वारा हर घर जल हर घर नल योजना निर्माण के तहत ग्रामीणों को बिना सूचना दिए पुरानी पेयजल योजना को उखाड़ दिया गया जिस कारण पानी के पुराने टैंक सूख चुके हैं।
योजना में पिछले एक वर्ष से पानी नहीं चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया वर्तमान में जल निगम के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई। नई पेयजल योजना से गांव में जला पूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा दिसंबर 2023 में जल निगम ने पेयजल योजना को उखाड़ दिया था तब से पुरानी योजना में पानी नहीं आ रहा है लेकिन जल संस्थान के द्वारा ग्रामीणों को पानी का बिल लगातार भेजा जा रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट से पानी के बिलों को माफ करने के लिए जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा जल संस्थान बिना जल के बिल भेज रहा है जिसका सभी ग्रामीण विरोध करते हैं जरूरत पड़ी तो जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
फिलहाल मामले में जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। ज्ञापन देने में मान सिंह, भीम सिंह, बसंत सिंह, हर सिंह, सुंदर सिंह, पूरन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]