उत्तराखंडप्रशासन

प्रशासन की सुझभूज से शांतिपूर्वक समपन हुए लोक सभा चुनाव

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। प्रदेश में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट खराबी के चलते बदली गई। वहीं, प्रदेश में 70 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट भी बदली गई। वहीं, इस बार अगर बीते चार घंटे के मतदान को देखा जाए तो अभी तक पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है।

हरिद्वार में भी लोक सभा चुनाव बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे है। हरिद्वार जिले में जगह-जगह पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे से शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय, शिवलोक हरिद्वार को भी पुलिंग बूथ बनाया गया है। उत्तराखंड के अन्य जिलों के साथ-साथ हरिद्वार में भी लोग बहुत ही शांति भाव से अपने अपने मत का प्रयोग करते नजर आ रहे है। पुलिस प्रशासन भी अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रहा है। पीठासीन अधिकारी भी समय समय पर वहा का निरक्षण करते नजर आए। जब वहां की पार्षद निशा नौटियाल से पुलिंग बूथ पर हो रहे चुनाव के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की यहां पोलिंग बूथ पर चुनाव बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से हो रहे है पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी बहुत ही अच्छी की गई जिससे हम लोगो को अपने काम को अंजाम देने में और इसी के साथ समाज के किसी भी नागरिक को अपना वोट डालने में किसी भी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button