कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शत-प्रतिशत तामिल करने हेतु दिए गए निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी कर 10 वारन्टियों को न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। वारन्टियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
वारण्टी के नाम:-
सुलेमान पुत्र मुश्ताक निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, समीर पुत्र बक्कार निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, महताब उर्फ भूरा पुत्र समीम निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, गालिब पुत्र युनुस निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, जहांगीर पुत्र मुन्ना निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, कल्लू पुत्र मुन्तयाज निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, जाहिद पुत्र जरीफ निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, सादिक पुत्र नईम निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, नवाब पुत्र निसार निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार, बिरम पुत्र बल्लू निवासी भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार।
[banner id="7349"]