उत्तराखंडप्रशासन

मंगलौर: 1 करोड़ 30 लाख कीमत की 183 ग्राम कोकीन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

बाइक से कोकीन तस्करी कर रहे थे तीनों अपराधी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। नशे के खिलाफ अलर्ट हरिद्वार पुलिस ने करीब सवा करोड़ की कोकीन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की यह अब तक की बड़ी कार्यवाही है।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में नशे की एक बड़ी डील की गुप्त सूचना पर मंगलौर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान चलाकर 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 183 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है।

 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन व तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर हरिद्वार बताए। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से सभी को जेल भेज दिया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त

बरामदगी:-
1- अभियुक्त आजाद से 115 ग्राम कोकीन
2- अभियुक्त तनवीर अली से 45 ग्राम कोकीन
3- अभियुक्त फरियादी अली से 23 ग्राम कोकीन
4- तस्करी में प्रयुक्त बाइक

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2- उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3- हे0कानि0 मुकेश ANTF
4- हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5- हे0कानि0 सुनील ANTF
6- कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7- कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button