कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर पर सूचना मिली कि कस्बा लंढौरा में गौकशी हो रही है सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पुलिस टीम को देकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसमें पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किए हुए मौके पर पहुंचे मौके पर तीन व्यक्ति गोकशी कर रहे थे। जिनमें से निम्नलिखित दो आरोपियों को गौकशी करते हुए पकड़ा गया तथा अन्य एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 110 किलो प्रतिबंधित मांस, कशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा नियमनुसार कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
1- ताहिर पुत्र कासिम
2- महिला निवासी इस्लामनगर लंढौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
बरामद माल:-
1-110 किलो गौ मांस
2- दो कुल्हाड़ी ,छुरी, लकड़ी के गुटके आदि
पुलिस टीम:-
1- उप नि0नवीन चौहान
2- हेड कांस्टेबल शूरवीर
3- कांस्टेबल बलवीर
4- महिला कांस्टेबल मीना
[banner id="7349"]