
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
रुड़की। निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रातः आठ बजे से बड़ी संख्या में मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचना शुरू हो गये। बूथों पर महिलाओं तथा युवाओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली, तो वहीं उनमें अपने मत प्रयोग के लेकर उत्साह भी देखा गया।
रुड़की नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता प्रातः अपने आवास से परिजनों के साथ दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मां भगवती का आशीर्वाद लिया, वहीं उन्होंने बुजुर्गों का भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वह अपना मत डालने मतदान केंद्र पर पहुंची, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता उनकी माता व भाई तथा बेटी भी मतदान करने बूथ स्थल पर पहुंची।
कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता की बेटी ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह दिन उनके लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है कि पहली बार उन्हें अपनी मां पूजा गुप्ता के पक्ष में मतदान करने का अवसर मिला।
मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी मुस्तैद नजर आए तथा निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक बूथों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
[banner id="7349"]