उत्तराखंडराजनीति

मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने चुनाव में रामनगर वासियों का लिया आशीर्वाद

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

रुड़की। रुड़की से नगर निगम मेयर पद का चुनाव लड़ रही पूजा गुप्ता ने रामनगर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेटी बनकर नगर की जनता की सेवा करेंगी।

उन्होंने कहा कि वह बचपन से इस समाज की रीति-नीतियों में पलकर बड़ी हुई हैं तथा पंजाब की संस्कृति को भलीभांति समझती हैं, यह मेरा पूरा परिवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो इस बार उन पर भरोसा जताया है, जिस पर वह आपके बीच वोट मांगने आई हैं।

उन्होंने कहा कि यह समाज शिक्षित और सभ्य समाज है तथा सोचसमझ कर ही अपना मतदान करता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि इस बार मेयर के चुनाव में यह समाज मुझे अपना आशीर्वाद देंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमसागर पुरी ने पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार भारी मतों से इस क्षेत्र से पूजा गुप्ता जीतेंगी। ओबीसी नेता आशीष सैनी, विशाल वर्मा, सुभाष सैनी, शक्ति सिंह राणा, योगेश धीमान आदि ने भी पूजा गुप्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर राजेंद्र पाहूजा, सरदार जगजीत सिंह, हेमेंद्र चौधरी, वीके गुप्ता, अजय चौधरी, प्रवीण तोमर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, अनिल शर्मा, राजरानी, नीरू शर्मा, कांता रानी, मीना वर्मा, अशोक वर्मा, किरणपाल सैनी, राजीव लखानी, रामनारायण सतीजा, भानु प्रताप व श्रवण गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button