उत्तराखंडप्रशासन

21 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा डेंसो चौक के पास सिडकुल से दो अभियुक्तों शहजान व नाहिद को बाइक से गांजा तस्करी करते हुए 21 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दबोचा गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 365/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- शहजान पुत्र गुफरान निवासी ग्राम उगराऊ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
2- नाहिद पुत्र मुंतज़िर निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष।

बरामदगी:-
1- अभियुक्त शहजान के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा व 1200 रुपये नगद
2- अभियुक्त नाहिद के कब्जे से 11 किलो अवैध गांजा व 1100- रुपये नगद
3- तस्करी में प्रयुक्त बाइक

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक श्री संदीप चौहान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2- एडिशनल उप निरीक्षक संजय चौहान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
3- हेड कांस्टेबल 243 संजय तोमर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
4- कांस्टेबल 1350 सुनील कुमार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

ANTF टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक ANTF नरेंद्र बिष्ट
2- उप निरीक्षक रंजीत तोमर
3- हेड कांस्टेबल सुनील (विशेष योगदान)
4- हेड कांस्टेबल राजवर्धन
5- हेड कांस्टेबल मुकेश




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button