उत्तराखंडप्रशासन

मरीज को ‌मेडिकल स्टोर संचालक ने दी एक्सपाइरी डेट की दवाई, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने स्टोर पर मारा छापा

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

रुड़की। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रुड़की के अपना मेडिकल स्टोर पर सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान स्टोर से एक्सपाइरी डेट की कई दवाईयां अन्य उचित दवाईयों के साथ मिली। टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराया। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अपना मेडिकल स्टोर द्वारा हाल ही में एक मरीज को बुखार होने के दौरान पेरासिटामोल समेत एक और अन्य दवाई दी गई।

उन्होंने बताया कि दवाई खाने के बाद जब मरीज की तयीबत में सुधार नहीं हुई तो उन्होंने दवाई की एक्सपाइरी को चेक किया। इस दौरान पता चला कि ये दवा छह माह पहले एक्सपाइरी हो चुकी है। जिसके बाद मरीज ने ड्रग इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की। इसी क्रम में सोमवार को अनीता भारती रुड़की पहुंची और स्टोर में छापेमारी की।

अनीता भारती ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान स्टोर से कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जो एक्सपाइरी हो गई हैं और अन्य सही दवाईयों के साथ इसको रखा गया था। बताया कि नियमानुसार अगर कोई दवाई एक्सपायर हो जाती है तो उसे स्टोर के एक कोने में सेल्फ रैक में उसे रखा जाता है। जबकि यहां मिश्रित दवाईयों के साथ ही एक्सपाइरी दवाईयों को रखा गया था। दुकान संचालक की लापरवाही मानते हुए स्टोर को बंद करा दिया, ओर आगे की कार्यवाही की गई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button