उत्तराखंडदुखददुर्घटना

रामनगर में सांप का रेस्क्यू करने के दौरान एक युवक की सांप के डसने से हुई दर्दनाक मौत

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

सोमवार की दोपहर रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि रामनगर में चार दिन के भीतर सांप के डसने से यह तीसरी मौत हुई है।

उक्त गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अल्ताफ नाम का युवक आज सुबह किसी के घर में सांप होने की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गया था। बताया जाता है कि रेस्क्यू करने के दौरान जहरीले सांप ने अल्ताफ को डस लिया, इसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अल्ताफ का परिवार लंबे समय से सांपों का रेस्क्यू करने का काम करता चला आ रहा है। वही चार दिन पूर्व ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में भी दो मासूम भाई बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई थी। यह परिवार मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी करना आया था।

मृतक अल्ताफ के चाचा तालिव ने बताया कि उसने ही अपने भतीजे को सांप का रेस्क्यू करने के लिए भेजा था। उसका कहना था कि उसके भतीजे को करेत सांप ने रेस्क्यू करने के दौरान काट लिया था जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह सांप कोबरा सांप से भी ज्यादा खतरनाक होता है तथा बरसात में अब इस प्रकार के सांपों का निकलना शुरू हो गया है। उन्होंने सभी लोगों से सावधान व सतर्क रहने की भी अपील की है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button