उत्तराखंडप्रशासन

खनन विभाग द्वारा खनन पट्टे को किया सील, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

देहरादून, विकासनगर। खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ढकरानी में खनन पट्टे को किया गया सीज, पट्टे से निकलने वाले सभी रास्तों पर खोदी गयी खाई। आपको बता दें कि विकास नगर तहसील क्षेत्र ढकरनी में एक यमुना नदी से लगती निजी नाप भूमि के खनन पट्टे की आड़ में स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग की मिली भगत के चलते दूसरे राज्य हिमाचल प्रदेश में लगे स्टोन क्रेशर प्लांट से राज्य के सभी टैक्स चोरी कर खनन सामग्री नदी के रास्ते लाई जा रही थी और पूरी यमुना नदी में जमकर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसमें सरकार को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।

अनियमिताएं बरतने पर खनन पट्टे का पोर्टल पिछले कुछ दिनों पहले बंद कर दिया गया था, बावजूद इसके खनन पट्टा संचालित किया जा रहा था। जिसके चलते आज ज़िला खान अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी कर खनन पट्टे के बैरियर पर ताला मार कर सीज कर दिया गया और जेसीबी मशीन की सहायता से खनन पट्टे की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर खाई खुदवा दी गई। खनन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल मचा रहा और अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली व डंपर नदी पर हिमाचल प्रदेश की सीमा में भाग खड़े हुए। खनन विभाग की कार्रवाई करने वाली टीम में कार्यवाही के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल नेगी, योगेश रावत, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button