कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आरंभ किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने गोपीचंद कालोनी एकता मंच धीरवाली ज्वालापुर व चौक बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ हाइडिल कालोनी के मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी हो गया है, जिसमें सरकार के साथ साथ आम जनमानस की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। सभी देशवासियों को अपने अपने क्षेत्रों में समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए तथा उन वृक्षों का संरक्षण करना भी जरूरी है।
इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया संयोजक व गोपीचंद कालोनी के महामंत्री मनोज शर्मा व एकता मंच के कोषाध्यक्ष गजेन्द्र धीमान ने अपनी माताओं श्रीमती कौशल्या शर्मा व श्रीमती ममता धीमान जी के साथ वृक्षारोपण किया व उन दोनों वृक्षों के साथ साथ अन्य लगाऐ गये वृक्षों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली तथा मनोज शर्मा ने कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही हमारे जीवन का आधार हैं। इनके ममत्व की छांव सदैव हमें शीतलता देती है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर चौक बाजार मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा जिला युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव चौहान, अश्विनी चौहान, आशुतोष चक्रपाणि, आलोक चौहान, सुरेन्द्र त्यागी, भगत सिंह, विपिन, शुभ शर्मा शिव शर्मा, मिट्टी, अक्षित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]