उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

शांतरशाह चौकी के नजदीक कांवड़ियों की मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई, पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

बहादराबाद। कोतवाली क्षेत्र में चौकी शांतरशाह के नजदीक ही डाक कावड़ ले जाते कावड़ियों की 2 मोटर साइकिल आमने सामने से टकरा गई जिससे 5 कावड़ियों को गंभीर चोट लग गई। मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत व चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम व एसपीओ के साथ पहुंचे।

गंभीर रूप से घायल कावड़ियों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार न कर तत्काल थाना मोबाइल व निजी वाहन से निकट सूर्य देव अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जिनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक द्वार बताए गया की तत्काल उपचार मिलने पर किसी भी कावड़ियों को जान का खतरा नहीं है।

नाम पता चोटिल:-
1. नितिन पुत्र कपिल राघव नि ग्राम लाखन तह धौलाना हापुड़ उम्र 19 वर्ष दाहिने घुटने व सर में चोट है।
2. विनोद पुत्र हरिचंद उम्र 20 वर्ष उपरोक्त सर में व दाहिने पैर के पंजे में चोट है।
3. दीपक उर्फ टिंकू पुत्र नरेश नि बुच्चा खेड़ी कैराना 27 वर्ष दाहिने घुटने में चोट है।
4. छोटू उर्फ उमेश पुत्र अशोक नि लाखन तह धौलाना जिला हापुड़ उम्र 18 वर्ष दाहिने पैर बाय हाथ में चोट लगी है।
5. हरिओम पुत्र राजकिशोर नि लाखन तह धौलाना हापुड़ 23 वर्ष दाहिने पैर में चोट है।

दुर्घटना ग्रस्त वाहन:-
UP19f2054 splendor motor cycle
UP37p9660 splendor motor cycle




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button