उत्तराखंड

मसूरी: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति लगाई जाने की कवायत तेज, नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में कई जगहों पर किया गया निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की आदमकद मूर्ति और कंपनी गार्डन का नाम अटल उद्यान रखे जाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया। इसको लेकर गुरुवार को नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी और भाजपा मंडल के कार्यकर्ता कंपनी गार्डन पहुचे और गार्डन में अटल जी की आदमकद मूर्ति लगाये जाने को लेकर कम्पनी गार्डन का निरीक्षण कर जगह चिंहित की गई।

इस मौके पर कंपनी गार्डन के प्रबंधन समिति से भी चर्चा की गई। नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 10 फीट की मूर्ति को कंपनी गार्डन में लगाया जाना है जिसको लेकर जगह चिन्हित की गई है और उनके द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को जल्द मूर्ति लगाई जाने को लेकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति को लगाए जाने को लेकर कार्य किया गया था जिसको लेकर कंपनी गार्डन में अटल जी की मूर्ति को लगाए जाने प्रस्तावित था जिसको लेकर एमडीडीए और नगर पालिका परिशद के अधिकारियों के साथ गार्डन में जगह का चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि करीब 10 फीट की मूर्ति को कंपनी गार्डन में लगाया जाना है और कंपनी गार्डन का नाम अटल उद्यान किए जाने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जाएगा। वहीं कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान भी कर दिया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button