कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
मसूरी। एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला देवभूमि के मसूरी से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति पर 13 साल की नाबालिग से रेप का आरोप लगा है। पीडि़ता की परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीते दिन पीडि़त नाबालिग बच्ची के परिजन मसूरी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने तहरीर देकर बताया कि गैस गोदाम में काम करने वाले 40 साल के व्यक्ति ने उनकी 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ 19 अक्टूबर को कमरे में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद नाबालिग काफी डरी हुई थी, लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया।
वहीं नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
[banner id="7349"]