उत्तराखंडप्रशासन

मसूरी: झड़ीपानी मार्ग पर खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किये जाने को लेकर एसडीएम मसूरी ने की कार्यवाही

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर निर्मला स्कूल के गेट के पास खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किए जाने को लेकर एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने कार्यवाही शुरू कर दी है। उनके द्वारा अधिकारियों की सयुक्त रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारियों से स्कूल के पास खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की है।

एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी ने बताया कि मसूरी झड़ी पानी मार्ग पर निर्मला स्कूल के गेट के पास खुली शराब की दुकान को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी कोतवाल, नायब तहसीलदार मसूरी, अधिशासी अधिकारी मसूरी और मसूरी आबकारी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई थी जिनके द्वारा मसूरी सेंट जार्ज कालेज से शराब की दुकान की दूरी को नापा गया जो 75 मीटर बताई गई है। जबकि स्कूल से शराब की दुकान की दूरी करीब 100 मीटर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान खोले जाने को लेकर कई खामियां पाई गई है।

उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई भी काफी कम है और ऐसे में अगर शराब लेने के लिए गाड़ियां खड़ी होती है तो ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है। वही स्कूल के बच्चे भी उसी रास्ते से आते जाते हैं। ऐसे में उन पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है और इन्ही सभी बातों को दर्शाते हुए उनके द्वारा शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किए जाने को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर शराब की दुकान को लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।

उन्होंने कहा कि मसूरी में अन्य शराब की दुकानों के लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है और जो भी शराब की दुकान नियम अनुसार संचालित नहीं की जा रही हैं उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button