मसूरी: असामजिक तत्वों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डला कर भागा कार चालक, कर्मचारी को भी कुचलने की की कोशिश
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
पहाड़ों की रानी मसूरी में और सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। मसूरी पेट्रोल पंप पर सुबह के समय कुछ अज्ञात व्यक्ति थार कार में आए और पेट्रोल पंप के कर्मचारी में कार की टंकी को फुल करने के लिये कहा और जैसे ही कर्मचारी द्वारा कार में पेट्रोल डालकर टंकी का ढकन लगाया कार चालक कार को लेकर भाग खड़े हुए।
वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारी प्रमोद मिश्रा को भी कुचलना की कोशिश की गई। परंतु वह बाल-बाल बच गए। प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सुबह के समय एक थार कार में सवार कुछ लोग पेट्रोल डालने के लिए आए कार की टंकी को फूल करने के लिए कहा गया जैसे ही टैंकी फुल हुई और व कार चालक के पास पैसे मांगने गए तो कार चालक ने तेज गति में कार को भगा कर ले गया।
उन्होने कहा कि गनीमत रही वह कार के सामने से अलग हो गए नहीं तो कार चालक ने उन्हे कुचल दिया था। उन्होने बताया कि उनके द्वारा कार में 4600 का पेट्रोल डाला गया। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की सूचना 112 में पुलिस को दी गई है।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई परंतु अभी तक कार और कार चालक को नही पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा बताया गया की थार कार काफी तेज गति में थी। रास्ते में भी उसने मसूरी हाथीपाव में भी एक जीप को टक्कर मारी है।
वही मसूरी से देहरादून रोड पर भी एक बाइक चालक को भी टक्कर मारी है जिससे वह घायल हो गया है। मसूरी पुलिस ने कहा कि सीसी फुटेज के माध्यम से कार की तलाश की जा रही है।
कार का नंबर प्लेट नहीं है जिस वजह से कार को ट्रेस करने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
[banner id="7349"]