उत्तराखंडराजनीति

मसूरी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

मसूरी में भाजपा मंडल के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 6वीं पुण्यतिथि पर मसूरी भाजपा कार्यकर्ता मसूरी के तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में एकत्रित हुए और अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।

मसूरी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, रजत अग्रवाल, महामंत्री कुषाल राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत देश बनाने व देश में समानता के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया व उनके समय पूरे विश्व में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई।

उन्होने कहा कि कालेज जीवन में ही उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना आरंभ कर दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा प्रभारी के रूप में कार्य किया। उनका राजनीतिक जीवन 1942 में शुरू हुआ। भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन हुआ था तो उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की अहम भूमिका रही।

वर्ष 1952 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, पर सफलता नहीं मिली। बाद में वह चुनाव में सफल हुए और देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विकास को गति दी। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने गरीबों को अंत्योदय कार्ड योजना के तहत राशन की व्यवस्था की। चतुर्भुज योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया। उन्होने कहा कि अटल जी का देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में थे। उन्होंने विदेशों में भारत का डंका बजाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अटल जी के बताये मार्ग पर चलकर देश को विश्व गुरु बनाये जाने के लिये कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि मसूरी में कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल गार्डन करने के साथ गार्डन में अटल जी की आदमकद मूर्ति भी लगाई जानी है और उनको पूरी उम्मीद है कि 25 दिसम्बर अटल जी के जन्मदिवस पर मूर्ति का अनावरण कर कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन हो जायेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button