उत्तराखंड

नैनीताल: एक युवा महिला अधिवक्ता ने की आत्महत्या, हिंदू वादियों ने किया पुलिस कोतवाली का घेराव, लव जिहाद का आरोप

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

नैनीताल में रहने वाली काशीपुर निवासी एक युवा महिला अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में हिंदू वादियों ने पुलिस कोतवाली का घेराव कर रखा है। उनका कहना कि यह लव जिहाद का मामला है। नगर में एक युवक तीन-चार युवतियों को साथ में लिव-इन में रखे हुए था और महिला अधिवक्ता को ब्लेकमेल कर रहा था।

उन्होंने प्रदेश के नये यूसीसी कानून के तहत यहां लिव-इन में रह रहे सभी जोड़ों की जांच, किरायेदारों के सत्यापन और मृतका के मकान मालिक की जांच करने की मांग की है। एक दिन पहले ही पिता बेटी के लिये पीजी ढूंढने आये थे। इस संबंध में नगर कोतवाली में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की ने बताया कि करीब 22 वर्षीय युवा महिला अधिवक्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करती थी।

बुधवार को उसके पिता नगर में आये थे और बेटी के लिये पेइंग गेस्ट सुविधा ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे दिलावर नाम के व्यक्ति के घर में तीन-चार अन्य लड़कियों के सथ अनस नाम के युवक के साथ रहती है। अनस उसे परेशान कर रहा है। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दूरभाष पर बेटी द्वारा काशीपुर में आत्महत्या करने की जानकारी दी।

इस मामले में पहले बुधवार देर रात्रि और फिर गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, जय श्री राम सेवादल के मनोज कुमार व ग्वल सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, और कार्यवाही करने की मांग की है। बताया कि गत दिनों इसी घर में एक नाबालिग बच्ची भी पायी गयी थी, उसे बाद में कोतवाली पुलिस ने नारी निकेतन भिजवाया था।

बताया गया है कि संबंधित घर मकान मालिक ने किसी को लीज पर दिया हुआ है। घर में दोनों ओर से फिलहाल ताले लगे हुए हैं और नगर में गिटार बजाने वाला बाहरी बताया जा रहा अनस नाम का आरोपित युवक भी गायब है। वह युवतियों को गिटार बजाकर जाल में फंसाता है। कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि घटना काशीपुर में हुई है, इसलिये काशीपुर पुलिस ही इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई करेगी। यूसीसी के संबंध में अभी नियमावली प्राप्त नहीं हुई है। किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button