लाखामंडल पहुंचे नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज तिवारी, लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन, जिसमें कई विभागों के लगाए गए शिविर
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
लाखामंडल। जनपद देहरादून के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर देवभूमि लाखामंडल में कई विभागों के शिविर लगाए गए जिसमें सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, तहसील प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और कई अन्य विभागों के शिविर लगाए गए जिसका लाभ लाखामंडल खत बोनदुर के लोगों ने उठाया।
वहीं देव भूमि लाखामंडल में नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज तिवारी पहुंचे न्यायाधीश मनोज तिवारी ने लाखामंडल में देव दर्शन किए। इस मौके पर भाजपा कवाशी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा मौजूद रही।
क्वासी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने लाखामंडल खत बोनदूर की कई समस्याओं से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज तिवारी को अवगत कराया। आपको बता दे की लाखामंडल के लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं जो की लाखामंडल से बहुत दूर है।
वहीं बचना शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर लगने से यहां के लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर लगते रहने चाहिए। आपको यह भी बता दें कि कई रंगारंग कार्यक्रम भी लाखामंडल में प्रस्तुत किए गए और बहुउद्देशीय शिविर का यहां के लोगों ने लाभ उठाया।
[banner id="7349"]