कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ जगह जगह जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में नोडल अधिकारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शांतनु पाराशर के निकट पर्यवेक्षण में ANTF टीम जीवन ज्योति नशा मुक्त आश्रम सिडकुल हरिद्वार का दौरा किया गया।
इस दौरान संस्था के प्रबंधक मुकेश मलिक व उपप्रबंधक संजय मल्होत्रा की देखरेख में केंद्र में रह रहे 27 नशा ग्रसित मरीजों से मुलाकात की गई।
मुलाकात के दौरान
मरीजों की समस्याओं को सुना गया।
उनके रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था की जांच की गई।
नशे से दूर रहने के उपाय एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।
साथ ही NDPS एक्ट के अंतर्गत भर्ती मरीजों से बातचीत कर ऐसे मेडिकल स्टोरों और जगहों की जानकारी जुटाई गई जहां से अवैध नशा प्राप्त करते थे। प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच की जाएगी।
ANTF टीम:-
1. निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)
2. हे0का0 सुनील
3. म0का0 चाँदनी
[banner id="7349"]