उत्तराखंड

43वां सालाना जलसे में मुल्क की तरक्की के लिए मांगी गई दुआएं: हाजी मोहम्मद क़ासिम अंसारी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। ग्राम सराय ज्वालापुर स्थित मदरसा तनवीरूल कुरान सराय का बिलाल मस्जिद में सालाना जलसे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज एवं ग्राम सराय के गैर मुस्लिम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुफ्ती उस्मान साहब दारूल उलूम देवबंद ने कहा कि हिफ्जे कुरान दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है। कुरान के पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों ही खुशनसीब हैं। कुरान एक ऐसी किताब है जो पूरी दुनिया के लिए हिदायत का जरिया है।

मदरसा के सालाना जलसे में मौलाना मोहम्मद इरफान मुबल्लिग दारुल उलूम देवबंद ने कहा कि मदरसों में प्यार मुहब्बत, आपसी भाईचारा, देशभक्ति की तालीम दी जाती हैं। जंग-ए-आजादी में जो मुसलमानों ने हिंदुस्तान को आजाद कराने में हिस्सा लिया, इन मदरसों में तालीम देने की वजह से ही हुआ। इस्लाम में ऊंच नीच, बिरादरी वाद, आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। मजहबे इस्लाम इस तरह की चीजों की हर वक्त मुखालिफत करता है। दस्तार बंदी कारी मोहम्मद इकराम साहब के द्वारा की गई और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने हम्द नात तकरीर मुकालमा पेश किए।

इसके बाद जलसे में शामिल हुए उलेमाओं की तकरीर हुई। असर की नमाज से पहले कारी मोहम्मद इकराम साहब ने पूरे मुल्क के लिए दुआ कराई और इसके अलावा दारुल उलूम देवबंद से तशरीफ लाए हजरत मौलाना अरशद मदनी के बेटे हजरत मौलाना हबीबुल्ला मदनी का बयान हुआ और उनके बाद मुफ्ती रियासत अली दारुल उलूम देवबंद के द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जबरदस्त बयान किया गया जिसमें उपस्थित सभी हिन्दू मुस्लिम लोगों द्वारा भाईचारे का संदेश दिया गया।

इसके अलावा जलसे में मुफ्ती मुहम्मद सलमान मंसूर पूरी, मौलाना मुनीर अहमद का बयान हुआ, मौलाना मुहम्मद हसन मुजफ्फर नगरी के द्वारा रात की दुआ कराई गई। दुआ के बाद जलसे के संयोजक हाजी मोहम्मद क़ासिम अंसारी प्रबंधक मदरसा और मुकर्रम अंसारी अध्यक्ष मदरसा और तमाम अराकीने कमेटी के सदस्यों ने बाहर से आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। ग्राम सराय के सभी हिन्दू मुस्लिम लोगों द्वारा जलसे से इस प्रोग्राम में खूब बढ़ चढ़कर चंदा दिया गया जिसमें लगभग 29 लाख रुपए इकट्ठा हुए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button