कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
लोहाघाट। एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस की तूफानी गति से चलने वाले बाइकर्स व मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
एसपी अजय के निर्देश पर लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआई चेतन रावत व एसआई कुंदन बोरा ने लगातार दूसरे दिन लोहाघाट नगर के मीना बाजार, हथरंगिया व स्टेशन बाजार में विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रेट्रो साइलेंसर इत्यादि में चल रहे युवकों पर कार्यवाही करते हुए 07 बाइक/ स्कूटी सीज की गई तथा 2 युवको का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।
एक वाहन का कालीपट्टी लगे होने पर चालान किया गया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से लोहाघाट की सड़कों से स्टंटमैन बाइकर्स नदारद रहे।
वहीं लोगों के द्वारा पुलिस के अभियान की सराहना करते हुए एसपी अजय को धन्यवाद दिया तथा पुलिस से लगातार स्कूल टाइम में अभियान चलाने तथा पाटन पुल गलचोड़ा सड़क में भी अभियान चलाने की मांग की गई।
वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया 2 दिन के भीतर पुलिस ने 16 बाइक/ स्कूटी को सीज किया है, अभियान लगातार जारी रहेगा।
[banner id="7349"]