
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम सीधडू लक्सर निवासी सुमन ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि द्वारा रात्रि में उसके घेर में बंधी गाय को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चोरी कर खेतों में लेजाकर गोकशी की गई है। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में सम्मिलत नामजद नाजिम व दिलशाद को लक्सर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए गठित की गई पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ जारी रखता हुए घटना के मुख्य आरोपी अब्बास व उसकी पत्नी सहित कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित:-
1- नदीम पुत्र इरफान निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2- हारून पुत्र शौकत अली निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
3- अब्बास पुत्र शेर अली निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
4- अभियुक्ता शबाना पत्नी अब्बास निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2- उ0नि0 कर्मवीर सिंह
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 दीपक चौधरी
5- उ0नि0 प्रिंयका नेगी
6- हे0कानि0 रियाज अली
7- हे0कानि0 शूरवीर सिंह
8- कानि0 सन्दीप रावत
9- कानि0 गंगा सिंह
[banner id="7349"]