राजनीति

हरियाणा: सोमवती अमावस्या पर्व पर विधायक बलराज कुंडू ने जुलाना से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा के चलते बसों को दिखाई हरी झंडी

इस जनसेवा से श्रद्धालु जन मां गंगा में डुबकी लगाकर बनेंगे पुण्य के भागी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरियाणा। जुलाना विधायक बलराज कुंडू द्वारा चलाई जा रही “निशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा” के तहत जुलाना हल्के के गांव करेला, राजगढ़, गोसाईखेड़ा व मेहरड़ा से 4 नि:शुल्क बसों को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना की। जुलाना विधानसभा के कई गांव की महिलाएं स्नान के लिए आज निकली हरिद्वार जनसेवा के कार्य निरंतर जारी बलराज कुंडू ने दिखाई हरी झंडी, महम के विधायक भाई बलराज कुंडू लगातार जनसेवा के कार्य कर रहे हैं, बलराज कुंडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कोई मंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया ना ही मेरा यह उद्देश्य है, मेरा उद्देश्य जनसेवा का है जो लगातार में करता रहूंगा और मेरा यह जनसेवा का कार्य लोगों को भी अच्छा लग रहा है और मैं चाहता हूं कि हर विधायक इस प्रकार से जनसेवा के कार्य करें और लगातार जिस प्रकार से महम में जन सेवा के कार्य चल रहे हैं उसी प्रकार जुलाना विधानसभा में भी जनसेवा के कार्य किए जाएंगे, जिस प्रकार जुलाना की जनता ने 31 मार्च को रैली को सफल करके मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है मैं आशीर्वाद और प्यार के बदले जनसेवा के कार्य लगातार करता रहूंगा, बस मुझे जनसेवक के रूप में अच्छे लोगों का साथ चाहिए युवाओं का साथ चाहिए माताओ और बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं यूं ही जनसेवक बनकर लोगों की सेवा करता रहूं।

सेवा के अलावा गरीब छात्र-छात्राओं की सहायता करना, खेलकूद में अग्रणी छात्रों को सहयोग करना और हर दुख दर्द में हर साथी के साथ खड़े रहना यही मेरा परम कर्तव्य हैं और यही मेरे जनसेवा के कार्य है और बुजुर्ग की एक इच्छा होती है कि वह गंगा स्नान करें मैं इस इच्छा को यूं ही पूर्ण करता रहूंगा और हर रविवार को जुलाना से गंगा स्नान के लिए यूं ही निशुल्क बसे जाती रहेगी, बलराज कुंडू ने बसों को हरी झंडी दिखाई और सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। महिलाएं काफी उत्साहित थी और बलराज कुंडू को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया, महिलाओं ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि विधायक हो तो भाई बलराज कुंडू जैसा हो और हम हमेशा बलराज कुंडू के साथ है जो हमारे आज सुख-दुख में हमारे साथ खड़ा है हम हमेशा बलराज कुंडू का साथ देंगे, बलराज कुंडू जी के साथ, जुलाना से सतीश लाठर पहलवान, युवा छात्र मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण मलिक व अन्य गनमान्य व्यक्तिभी मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button