ऋषिकेश: गुरु पर्व के उपलक्ष में 14वीं बार गुरुद्वारे में 29 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
ऋषिकेश। गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरु पर्व के उपलक्ष में 14वीं बार गुरुद्वारे में 29 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के संबंध में आज गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने शहर के तमाम राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ एक बैठक की। जिसमें गुरु पर्व को लेकर चर्चा हुई। गुरु पर्व को हर्षोल्लाह के साथ मनाए जाने की रूपरेखा भी तैयार की गई।
बैठक के बाद अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सुबह से रात तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इससे पहले गुरु पर्व के उपलक्ष में 29 दिसंबर 2024 को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है।
जिसमें देहरादून और आसपास के इलाके के 60 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचेंगे। जिन मरीजों का मेडिकल कैंप में डॉक्टर चेकअप करेंगे उनको संबंधित दवाइयां भी निशुल्क रूप से वितरित की जाएगी।
इसके अलावा डॉक्टर के द्वारा लिखे जाने वाले पैथोलॉजी लैब टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे भी निशुल्क किया जाएगा। मेडिकल कैंप में चेकअप के लिए आने वाले मरीजों के लिए जल्दी ही गुरुद्वारा परिसर में अग्रिम रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
[banner id="7349"]