उत्तराखंडप्रशासन

400 किलो ग्राम अवैध भैंस वंशीय मास व काटन के उपकरणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति मोहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास गली में दुकान के अन्दर गोकशी व अवैध पशु कटान कर रहा है। सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत कराकर तत्काल प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी मय चेतक कर्म0गणों को मौके पर रवाना किया गया। प्रभारी चौकी रेल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर बताया कस्सावान छोटी पुलिया गली में दुकान पर लोहे के गेट को खोलकर अंदर देखा तो दुकान में एक व्यक्ति अवैध भैंस वंशीय पशु काट रहा था जिस को मौके पर धर दबोचा, नाम व पता पूछने पर अपना नाम आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया। जिसके कब्जे से 400 किलोग्राम अवैध भैंस वंशीय मांस व काटन के उपकरण बरामद हुए।

चूंकि मौके से कटा हुआ अवैध पशु बरामद हुआ है। इसका पशु चिकित्सक से निरीक्षण करवाया जाना आवश्यक है। मौके से पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय जादोन मौके पर पहुंचकर काटे पशु का निरीक्षण कर बताया भैंस वंशीय पशु है फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बरामद काटे पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 631/2024 धारा 11(1)(1) पशु क्रूरता अधिनियम व 325 BNS पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

बरामदगी:-
1- 400 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस
2- काटन के उपकरण कुल्हाड़ी छुरा व लकड़ी का गुटका

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
2- का0732 गणेश तोमर
3- का0474 राजेश बिष्ट
4- का044 सुनील शर्मा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button