उत्तराखंडप्रशासन

ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल टीम ने रिकवर किये 415 मोबाइल, एसएसपी ने फोन स्वामियों को लौटाए खोए हुए फोन

एसएसपी ने फोन स्वामियों को लौटाए खोए हुए फोन, लोगों ने जताया हरिद्वार पुलिस आभार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। गुम हुए आमजन के मोबाइल फोन को ढूंढने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर क्राईम सेल की टीम ने 415 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं, इनमें कई मोबाइलों को अन्य राज्यों से भी मंगवाया गया है। फोन न मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोग मोबाइल वापस मिलने से खुशी से झूम उठे और पुलिस का आभार जताया।

रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हरिद्वार में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, इस बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन अक्सर गुम हो जाते हैं। जिले भर के विभिन्न थानों व कोतवालियों में मोबाइल गुम होने से संबंधित आए प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राईम सेल मोबाइल फोन ढूंढने में जुटी हुई थी।

इस बीच विभिन्न राज्यों से गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया गया और उन्हें हरिद्वार मंगवाया गया। सभी फोन एकत्र करने के बाद अब उनके वास्तविक मालिकों को मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं। अब तक ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल हरिद्वार की टीम द्वारा लगातार गुड वर्क किए जाते रहे हैं। पिछले वर्ष करीब 1672 मोबाइल मिसिंग थे जो इनके द्वारा ढूंढ कर दिए गए थे।

इसी क्रम में 415 मोबाइल पुलिस के द्वारा रिकवर किए गए हैं। इस टीम के द्वारा और लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। करीब साढे तीन करोड़ से ऊपर के मोबाइल इनके द्वारा रिकवर किए गए हैं। मोबाइल रिकवर करना इतना आसान नहीं होता है। कई बार हमारी पुलिस टीम खोए हुए मोबाइल मध्य प्रदेश या महाराष्ट्र से भी रिकवर करके लाते हैं। इसलिए मेरी तरफ से इस टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।

प्रेस वार्ता में हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, सीओ ऑपरेशन एवं ज्वालापुर शांतनु परासर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button