कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम द्वारा दौराने भौतिक सत्यापन/तलाश गुमशुदा बालक, बालिका/महिला, पुरुष रोडी बेलवाला नगर कोतवाली क्षेत्र से दो बालकों को रेस्क्यू किया गया जो कि लावारिस हालत में घूम रहे थे। एक बालक पापा-पापा मम्मी-मम्मी कहकर रोता हुआ घूम रहा था जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है। टीम द्वारा उसको प्यार से अपने पास बैठाकर आंसू पोंछते हुए उससे बात की तो उसने अपना नाम तोतली आवाज में शिवा (काल्पनिक) बताया और पापा का नाम ज्ञान सिंह और माता का नाम नन्दनी बताया और बताया कि वह अपने पिताजी से बिछड़ गया है। टीम बालक को साथ लेकर बालक के परिजनों के तलाश में हर की पोड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। टीम की कड़ी मेहनत और लगन से आखिरकार बालक के परिजनों को ढूंढने में कामयाब रही हैं। बालक का पिता श्री जनक पुत्र काम सिंह निवासी सुरई खेत पोड़ी गढ़वाल, बालक के पिताजी देखते ही अपने बच्चे को गोद उठाकर रोने लगा, उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
दूसरा बालक भी रोडी बेलवाला नगर कोतवाली क्षेत्र से ही रेस्क्यू किया जो कि लावारिस हालत में घूम कर आने जाने वाले व्यक्तियों से खाना खाने के लिए पैसे मांग रहा था। बालक ने मौके पर अपना नाम पुरन (काल्पनिक) पुत्र विजय उम्र 11 वर्ष निवासी बिहार बताया। जो कि अपने घर से बिना बताए ट्रेन से हरिद्वार आ गया था। दोनों बालको को तत्काल रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालको की काउंसलिंग की गई और चिकित्सा परीक्षण हेतु राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया जहां पर चिकित्सा परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात बालक पुरन तथा बालक शिवा और शिवा के पिताजी को बाल कल्याण समित हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किए गए जहां पर बालको की काउंसलिंग की गई। बालक शिवा को बाद आवश्यक विधिक/आवश्यक कार्यवाही के बालक शिवा को उसके पिताजी ज्ञान सिंह निवासी उपरोक्त की सुपुर्दगी में दिया गया। तथा बालक पुरन को (जब तक बालक पुरन के परिजन नही मिल जाते तब तक) खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में सरंक्षण दिलवाया गया। प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार बालक पुरन के परिजनों की तलाश हेतु एक टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है।
ऑपरेशन स्माइल (टीम-1)
1. हेका0 राकेश कुमार
2. म0 हेका0 विनीता सेमवाल
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 दीपक चन्द
5. मका0 गीता
6. का0 सुनील
7. का0 बबीता
[banner id="7349"]