पंतनगर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पंतनगर गोलीकांड में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में किया शहीद स्मारक का लोकार्पण
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
पंतनगर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में पंतनगर में शहीद चौक में उनके परिजनों क़ो सम्मानित करते हुए गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी शहीदो क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौक़े पर विधायक निधि से 5 लाख की लागत से कराये गए शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का विधायक तिलक राज बेहड ने लोकार्पण किया व शहीदों की याद में हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस मौक़े पर विधायक बेहड ने कहा की पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी लोगों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनको जितना नमन किया जाए वो कम है।
आज उनकी याद में ये आयोजन किया गया है तथा मेरे द्वारा विधायक निधि से शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण का कार्यक्रम कराया गया है तथा आगे भी जो अमर शहीदों की याद में और भी आयोजन कराये जायेंगे।
इस मौक़े पर सभी अमर शहीदों के परिजन तथा ट्रेड यूनियन के पूर्व पदाधिकारी क़ो विधायक बेहड ने शाल ओड़ाकर व फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद लिया।
[banner id="7349"]