सहारनपुर: तहसील बेहट के ग्राम दबकौरा में रास्ते को लेकर राहगीर और किसान परेशान, जिम्मेदार विभाग बना मुकदर्शक

कलयुग दर्शन (24×7)
नौशाद जर्राह (संवाददाता)
सहारनपुर की तहसील बेहट के ग्राम दबकौरा के रास्ते को लेकर राहगीर और किसान बहुत परेशान नजर आए। क्योंकि ग्राम दमकौरे की पानी की निकासी बंद होने के कारण पुरे गांव का पानी सड़क पर चलता है।
ग्राम वासियों ने इस सड़क को लेकर कई बार आंदोलन भी किया है। लेकिन इस रास्ते पर अभी तक कोई सुधार नहीं आया। ग्राम वासियों का कहना है कि हमने कितनी बार लिखकर शासन प्रशासन को भी ज्ञापन सोपे है। लेकिन इस रास्ते का कोई सॉल्यूशन हमें नहीं मिला।
ग्राम दबकौरे से जो सड़क ग्राम बहादरा की ओर जाती है इस सड़क का महीनो से पानी की निकासी की वजह से बुरा हाल है। इस सड़क पर दिन में कई बार कई गाड़ियां फस कर रह जाती है।
अब देखना है खबर चलने के बाद शासन प्रशासन इस सड़क पर क्या संज्ञान लेती है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं जहां पर पानी की निकासी चल रही है। वहां पर खेतों का बुरा हाल है। कास्त कारो के खेतो कि फासले नष्ट होने को जा रही हैं।
[banner id="7349"]