उत्तराखंडप्रशासन

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारी के साथ की मीटिंग

आवारा पशुओं से बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगामी 1 सितंबर से 15 दिवसीय अभियान चलाने के दिए निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पौड़ी जिले स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों जैसे नाबालिक वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध और प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के दिए सख्त निर्देश। नए कानूनों के तहत दर्ज किए गए अभियोगों व विवेचनाओं में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में भी की गई चर्चा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पौड़ी के क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी की गई जिसमें सभी थाना प्रभारियों को नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार ही अभियोग दर्ज करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए।

कहा कि 7 वर्ष से अधिक की सजा वाले अपराधों में एफएसएल टीम को घटनास्थल का निरीक्षण व साक्ष्य संकलन के लिए अवश्य बुलाया जाए।

ई-एफआईआर की समीक्षा के लिए प्रत्येक थाने में एक अलग रजिस्टर बनाने के उनके द्वारा निर्देश दिए गए। कहा कि ई-एफआईआर से संबंधित पूरी जानकारी का विवरण उसमें अंकित होना चाहिए।

इसके अलावा नए कानूनों के तहत दर्ज किए गए अभियोग व विवेचनाओं में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में भी चर्चा कर बैठक में उसके निदान का भी प्रयास किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में नाबालिग के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। तथा जिन थाना प्रभारी द्वारा अब तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है उन्हें भी प्रभावी कार्रवाई करने के लिए इस दौरान सख्त हिदायत दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पशुओं को बाजारों व सड़कों पर आवारा न छोड़ने के लिए अनाउंसमेंट हुआ। अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

कहा कि इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति अपने पालतू पशु को आवारा छोड़ता है तो उसके विरुद्ध गांव वंश संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने 1 सितंबर से 15 दिवसीय अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button