उत्तराखंडदुर्घटना

100 मीटर गहरी खाई मे गिरी पिकअप चालक की मौत, पीलीभीत से लोहाघाट जा रहा था पिकअप वाहन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पिथौरागढ़। टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के अमोडी के समीप भनारखोले में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा। जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि शनिवार को पीलीभीत से लोहाघाट को मुर्गियां ले जा रहा पिकअप वाहन संख्या uk06 सीडी 9253 अचानक अमोडी के समीप भनारखोले में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक दानिश (24) पुत्र मोहम्मद नवीस न्यूरिया, पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम (28) पुत्र सलीम निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायल को खाई से निकलकर प्राथमिक उपचार के बाद है टनकपुर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button