कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
जनपद में सक्रिय सोशल मीडिया एकाउंट की निगरानी के दौरान हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसा इंस्टाग्राम एकाउंट चिन्हित किया जिसमें दो युवक अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए गंगनहर में जान जोखिम में डालकर रील्स बनाते दिखे।
सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इन वीडियोज को देख युवा वर्ग भी इन्हे कॉपी करने का प्रयास कर रहा था जिससे उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। ऐसे कृत्य को कॉपी करने से भविष्य में युवाओं के किसी हादसे का शिकार होने की संभावना प्रबल हो रही थी।
वीडियोज में दिख रहे पांचवी और आठवीं पास युवकों के धनोरी क्षेत्र का होने पर थाना कलियर की धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज व उनकी टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों को चौकी बुलाकर उन्हे इन वीडियोज से युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभाव बताते हुए चालानी कार्यवाही की और एकाउंट डिलीट किया गया। युवकों द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए बताया गया कि भविष्य में इस भूल की पुनरावृत्ति नही करेंगे।
नाम पता आरोपित:-
1- साहिल पुत्र शरीफ़ निवासी तेलीवाला
2- साहिब पुत्र हबीब निवासी कलियर
अपील:-
हरिद्वार पुलिस सभी से अपील करती है कि इस प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें जिससे छोटे बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता हो व युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हो।
[banner id="7349"]