उत्तराखंडप्रशासन

5.38 ग्राम स्मैक व प्रतिबन्धित 40 इजेक्शन ट्रामाडोल के साथ पुलिस ने 1 आरोपी को धर दबोचा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/ स्मैक/ चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है, जिसके क्रम में नशा तस्करो के विरुद्व कार्यवाही हेतु क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.04.2024 को 01 आरोपी इमरान को लक्सर क्षेत्र से अवैध स्मैक व प्रतिबन्धित 40 नशीले इंजेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के साथ पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में आरोपी द्वारा पूछताछ में उक्त नशीले पदार्थ को आरोपी द्वारा हसीन उर्फ तोता S/O सईद R/O लादपुर खुर्द थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार से खरीदना बताया गया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी:-
इमरान पुत्र रसीद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर थाना को0 रूडकी जनपद हरिद्वार।

विवरण बरामदगी:-
1- 5.38 ग्राम अवैध स्मैक
2- 40 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड
3- एक इलेक्ट्रानिक तराजू
4- स्मैक को बेचकर प्राप्त 640 रुपये।

पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 मनोज गैरोला कोतवाली लक्सर
2- उ0नि0 हरीश गैरोला कोतवाली लक्सर
3- हे0कानि0 रियाज अली कोतवाली लक्सर
4- कानि0 184 टीकम सिह कोतवाली लक्सर




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button