उत्तराखंडप्रशासन

मकान एवं गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 5-5 हजार रूपये के ईनामी पती-पत्नी को पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस की गिरफ्तारी के डर से लगातार बदल रहे थे ठिकाना

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। मकान व वाहन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। तनुंज पंवार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह नि0 शिवालिक नगर रानीपुर जिला हरिद्वार ने कोतवाली नगर को सूचना दी कि अरूण ने अपना मकान और गाड़ी बेचने के नाम से मेरे से 21 लाख रूपये ले लिये। मकान व गाडी न देने व अपने पैसे वापस मांगने पर अरूण व अरूण की पत्नी रूबी ने मेरे साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे जिस पर कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 27.04.2024 को कोतवाली नगर पुलिस टीम व सीआईयु रूड़की की संयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपियों को धर दबोचते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

नाम पता आरोपी:-
1- अरूण कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी म0 न0 36 भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार मूल पता म0न0 298 ग्राम जंढेडी बाजार जि0 सहारनपुर उ0प्र
2- महिला नि0 म0 न0 36 भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार मूल पता म0न0 298 ग्राम जंढेडी बाजार जि0 सहारनपुर उ0प्र0

पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कुंदन सिंह राणा कोतवाली नगर
2. प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र शाह सीआईयू रूडकी
3. व0उ0नि0 सतेंद्र सिंह बुटोला कोतवाली नगर
4. उ0नि0 रमेश सैनी सीआईयू रूडकी
5. उ0नि0 अनीता शर्मा कोतवाली नगर
6. हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला सीआईयू रूडकी
7. हेड कांस्टेबल अशोक सीआईयू रूडकी
8. कांस्टेबल रविन्द्र खत्री सीआईयू रूडकी
9. कांस्टेबल कमल मेहरा कोतवाली नगर




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button